Famous Shayari in Hindi By Rahat Indori काम सब ग़ैर - ज़रूरी हैं जो सब करते हैं
राहत इन्दोरी सर ने सभी के जीवन में घटने वाली घटनाओ को अपने अंदाज़ में और अपने जीवन के अनुभव को इतनी ख़ूबसूरती से दर्शाया हैं की लोगो के दिल को छू लेती है | व्यक्ति एकदम अपने जीवन से जोड़कर अनुभव करने लगता हैं |
काम सब ग़ैर - ज़रूरी हैं जो सब करते हैं
और हम कुछ नही करते ग़जब करते हैं
आप की नजरों में सूरत की हैं जितनी अज्मत
हम चरागों का भी उतना ही अदब करते हैं
हम पे हाकिम का कोई हुक्म नही चलता हैं
हम कलंदर हैं शहंशाह लकब करते हैं
देखिये जिस को उसे धुन हैं मसीहाई की
आज कल शहर के बीमार मतब करते हैं
ख़ुद को पत्थर सा बना रखा हैं कुछ लोगो ने
बोल सकते हैं मगर बात ही कब करते हैं
एक एक पल को किताबो की तरह पढने लगे उम्र भर
जो न किया हम ने वो अब करते हैं
Read in Hindi Help
0 Comments
अगर आपको कोई संदेह है तो कृपया मुझे बताएं
(if you have any doubt please let me know)