Hindi Shayari\ हिंदी शायरी
दिल-ए- नादान तुझे हुआ क्या हैं |
आखिर इस दर्द की दवा क्या हैं ||
उनसे हैं उम्मीद वफ़ा की ||
जो जानते ही नही वफ़ा क्या हैं ||
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम |
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा ||
मौत भी मेरी को रोक न सकी |
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा ||
ना पूछा दिल की हकीकत मगर ये कहता हैं |
की वो बेक़रार रहे जिसने बेकरार किया ||
बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं |
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं ||
लेकर जाती हैं मोहब्बत उन रहो पर |
जहाँ पर दिए नही दिल जलाये जाते हैं ||
read in hindi help
ख्वाहिश तो थी मिलने की ,पर कभी कोशिश नही की |
सोचा जब खुदा माना हैं उसको ,तो बिना देखे ही पूजेंगे ||
ये नज़र चुराने की आदत आज भी नही बदली उनकी |
कभी मेरे लिए ज़माने से और अब ज़माने के लिए हमसे ||
गीली लकड़ी सा इश्क तुमने सुलगाया हैं |
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया हैं ||
उदास लम्हों की न कोई याद रखना |
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभल रखना ||
किसी की जिंदगी की ख़ुशी हो तुम |
बीएस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना ||
read hindi help
लत तेरी ही लगी हैं ,नशा सरेआम होगा |
हर लम्हा जिंदगी सिर्फ तेरे नाम होगा ||
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी |
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता हैं ||
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत हैं |
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं ||
देती हैं सुकून रूह को काँटों की चुभन भी |
खुशबू से कभी हती हैं सीने में जलन भी ||
0 Comments
अगर आपको कोई संदेह है तो कृपया मुझे बताएं
(if you have any doubt please let me know)