अपने ख़राब कंप्यूटर को कैसे चेक करे 3 बेसिक स्टेप में How to Check Your Bad Computer in 3 Basic Steps
क्या आपका पर्सनल कंप्यूटर On नही हो रहा तो आप निराश मत हो आज मैं आपको इस ब्लॉग में सभी बेसिक स्टेप बताऊंगा की कैसे आप अपना कंप्यूटर चेक करके ठीक कर सकते हैं |
1. पहले आपको अपने डेस्कटॉप के कैबनेट के ढक्कन को खोलना होगा
2. इसमें एस.एम.पी.एस पॉवर सप्लाय के सारे कनेक्टिविटी को हटा कर 20 या 24 पिन के कनेक्टर के 3 नंबर ब्लैक वायर और 4 नंबर हरा वायर दोनों को एक चिमटी या वायर की सहायता से शॉट करा कर चेक करे की एस.एम.पी.एस के पीछे लगा फैन नाच रहा हैं की नही |
3. अगर फैन नाच रहा हैं तो एस.एम.पी.एस ठीक हैं अगर नही नाच रहा तो आपको दूसरा एस.एम.पी.एस लगाकर चेक करे आपका डेस्कटॉप या पर्सनल कंप्यूटर ठीक हो जायेगा
अगर आपको ये ट्रिक पसंद आया हो तो इस ब्लॉग को शेयर ज़रूर करे
0 Comments
अगर आपको कोई संदेह है तो कृपया मुझे बताएं
(if you have any doubt please let me know)