Header Ads

अपडेट

6/recent/ticker-posts

Rabindranath Tagore Hindi Poetry | मेरा सोने जैसा बंगाल


मेरा प्रिय बंगाल 
मेरा सोने जैसा बंगाल,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ 

सदेव तुम्हारा आकाश,
तुम्हारी वायु 
मेरे प्राणों में बांसुरी सी बजती हैं.

ओ माँ,
बसंत में आम्रकुंज से आती सुगंध 
मुझे ख़ुशी से पागल करती हैं,
वाह, क्या आनंद !
ओ माँ,
आषाढ़ में पूरी तरह से फूले धान के खेत,
मैंने मधुर मुस्कान को फैलते देखा हैं.

क्या शोभा, क्या छाया,
क्या स्नेह, क्या माया !
क्या आँचल बिछाया हैं 
बरगद तले 
नदी किनारे किनारे !

माँ, तेरे मुख की वाणी,
मेरे कानो को,
अमृत लगती हैं 
वाह, क्या आनंद !
मेरी माँ, यदि उदासी तुम्हारे चेहरे पर आती हैं 
मेरे नयन भी आंसुओ से भर आते हैं.

Post a Comment

0 Comments