Header Ads

अपडेट

6/recent/ticker-posts

Children's Hindi poem neel pari नील परी बच्चो की हिंदी कविता

Children's Hindi poem neel pari

नील परी | बच्चो की हिंदी कविता-:आसमान में हँसती-गाती 


readinhindihelp

नील परी भू पर आती हैं,

आकर के नन्ही बगिया को  

खुशबू से यह भर जाती हैं |


जादूगर-सी छड़ी लिए हैं 

बैठी बच्चों के सिरहाने,

इसके आते ही फूलो से 

झरने लगते मीठे गाने |

Read in hindi help

इसकी मुस्काने मोती हैं 

और चाँद हैं इसकी बिंदियाँ,

बच्चे इसको खूब जानते-

कहते हैं-लो आई निंदियाँ !

अगर ये कविता आप सभी को पसंद आई हो तो इस कविता को जरुर शेयर करे और आप हमारे ब्लॉग को फोलो भी कर ले जिससे और  कविता पढने को  मिल सके !

Post a Comment

0 Comments